कोलकाता में कोहली के कमाल से जीता भारत

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता से

वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान पर भारत की जीत का सिलसिला जारी है. कोलकाता में खेले गए मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया.

भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. वे 37 गेंदों पर 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत ने 15.5 ओवरों में चार विकेट पर 119 रन बना लिए.

वर्षा से बाधित मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे.

कप्तान एम एस धोनी नौ गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले युवराज ने 23 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली.

उमर अकमल

इमेज स्रोत, Getty

रोहित ने 10, शिखर ने छह रन बनाए, जबकि रैना अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

मोहम्मद समी ने दो और मोहम्मद आमिर ने एक विकेट लिया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 ओवरों में पाँच विकेट पर 118 रन बनाए.

शोएब मलिक ने सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले, बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और मैच को 18-18 ओवरों का कर दिया गया था.

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों शरजील ख़ान और अहमद शहजाद ने संभल कर खेलना शुरू किया.

इमेज स्रोत, Reuters

जल्द ही कोलकाता की पिच ज़बरदस्त स्पिन लेने लगी और बल्लेबाज़ों को रन बनाने में मुश्किल पेश आने लगी.

सबसे पहले आउट हुए शरजील ख़ान. 17 रन के निजी स्कोर पर सुरेश रैना की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा.

शरजील के बाद आउट हुए अहमद शहजाद. शहजाद 25 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच रवींद्र जडेजा ने पकड़ा.

इमेज स्रोत, Getty

कप्तान अफ़रीदी ने आठ रन बनाए. शोएब मलिक ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. जबकि उमर अकमल ने 22 रनों की पारी खेली.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)