'भारत जीता, इससे आप ख़ुश नहीं हैं'

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रोमांचकारी जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान एक पत्रकार के सवाल पर वह उखड़ गए.
इस पत्रकार ने सवाल किया था कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए भारत को बांग्लादेश से बड़े अंतर से जीतने की ज़रूरत थी.

इमेज स्रोत, Getty
पत्रकार ने जब धोनी से यह सवाल पूछा कि वह अपनी इस जीत से कितने संतुष्ट हैं तो धोनी ने कहा, ''मैं जानता हूँ, आज भारत जीता, इससे आप खुश नहीं हैं.''
पत्रकार ने अपने सवाल को साफ़ करना चाहा तो धोनी ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और दृढ़ता से कहा-''सुनो, तुम्हारे लहज़े और तुम्हारे प्रश्न से यह साफ़ है कि तुम खुश नहीं हो कि भारत जीत चुका है. और जब क्रिकेट मैच के बारे में बात करते हैं, तो वहां कोई स्क्रिप्ट नहीं होती. यह स्क्रिप्ट के बारे में नहीं है.''

इमेज स्रोत, AFP
धोनी ने आगे कहा, ''टॉस हारने के बाद आपको विश्लेषण करना होता है कि वह क्या कारण था, जो हम उस विकेट पर कोई रन नहीं बना सके. अगर आप बाहर बैठकर इन बातों का विश्लेषण नहीं कर सकते तो आपको यह प्रश्न नहीं पूछना चाहिए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








