अमिताभ ने की धोनी की जमकर तारीफ़

इमेज स्रोत, AP
वर्ल्ड टी20 के भारत-बांग्लादेश मुकाबले में भारत की रोमांचक जीत सोशल मीडिया पर ख़ासी चर्चा का विषय बनी हुई है. भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया.
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया - "एमएस धोनी आज रात बांग्लादेश के खिलाफ आप शानदार रहे. अंतिम गेंद तक जिस रणनीति से तुमने खेला वो कोई मजाक नहीं है."

इमेज स्रोत, MADHU PAL
साथ ही कुछ तल्ख़ अंदाज़ में उन्होंने ये भी लिखा- "पूरे सम्मान के साथ, एक भारतीय कमेंटेटर को यही शोभा देगा कि वो पूरे समय अन्य खिलाड़ियों की बात करने की जगह अपने खिलाड़ियों के बारे में ज़्यादा बात करें."
अमिताभ को रीट्वीट करते हुए महेन्द्र सिंह धोनी ने लिखा- "कहने के लिए और कुछ नहीं है."
सुरेश रैना ने ट्वीट किया- "अंत तक हौसला मत छोड़ें, तब तक ख़ुशियां न मनाएं जब जीत नहीं जाते. क्या गेम है !"

इमेज स्रोत, Sanjay Manjrekar Twitter
संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया- "अॉन एयर जाने से पहले जो पल मैं धोनी के साथ बिताता हूँ, वो अनमोल हैं. उनके अनोखे क्रिकेटिंग माइंड की एक झलक मिलती है."
जाने-माने क्रिकेट पत्रकार हर्षा भोगले ने ट्वीट किया- "धोनी की ख्याति में और इज़ाफ़ा हुआ."

इमेज स्रोत, AFP
शिखर धवन ने ट्वीट किया- "मज़ा आ गया, इस तरह की गेम में मेरा सबसे अच्छा अनुभव. पूरी टीम ने बेहतरीन प्रयास किया. हिंदुस्तान ज़िंदाबाद."
उधर पूर्व भारतीय कप्तान बिशन बेदी ने ट्वीट किया- "भारत आज जीता नहीं है, बांग्लादेश हारा है. ये ऐसा अवसर है जो उन्हें दोबारा नहीं मिलेगा."
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी और बांग्लादेश की भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












