तो ये हैं बड़े पर्दे के धोनी

एम एस धोनी पर फ़िल्म

इमेज स्रोत, Sakshi Dhoni Twitter

इमेज कैप्शन, एम एस धोनी पर बनने वाली फ़िल्म का पहला पोस्टर लॉन्च हो गया.

सुशांत सिंह राजपूत होंगे बड़े पर्दे के महेंद्र सिंह धोनी. फ़िल्म का पहला पोस्टर गुरुवार को कई अख़बारों में प्रकाशित हुआ.

फ़िल्म नीरज पांडेय बना रहे हैं, जो इससे पहले 'अ वेडनसडे' और 'स्पेशल छब्बीस' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.

धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले कुछ दिनों से चल रही तमाम अफ़वाहों को दूर कर रही हूं. वे सब ग़लत हैं. असल बात ये है. देखिए." और इसके बाद फ़िल्म का पोस्टर उन्होंने ट्वीट किया.

ये फ़िल्म 2015 में रिलीज़ होगी.

फ़िल्म को इंस्पायर्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है जो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी रीति स्पोर्ट्स का एक हिस्सा है.

रीति स्पोर्ट्स, का महेंद्र सिंह धोनी के साथ विज्ञापन संबंधी करार है.

अटकलें

सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, Sushant S Rajput

इमेज कैप्शन, सुशांत सिंह राजपूत बड़े परदे पर एम एस धोनी का रोल अदा करेंगे.

इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में तरह-तरह की ख़बरें चल रही थीं.

पहले ख़बरें आईं कि धोनी ने अपनी ज़िंदगी पर बनने वाली इस फ़िल्म के लिए नीरज पांडे से 45 करोड़ रुपए की मांग की.

फिर ख़बरें आईं कि बीसीसीआई को इस फ़िल्म से एतराज़ है क्योंकि बोर्ड चाहता है कि किसी खिलाड़ी पर फ़िल्म तब बने जब वो रिटायरमेंट ले ले.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)