कोहली ने तनाव को कैसे काबू में रखा?

इमेज स्रोत, AFP

कोलकाता में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टी20 के तनाव भरे मुक़ाबले में कोहली ने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत दिलाने वाली पारी तो ख़ास होनी ही चाहिए, वर्ल्ड टी20 के मेजबान के लिए ये जीत बेहद ज़रूरी भी थी. लेकिन कोहली के लिए ये पारी एक और वजह से बेहद ख़ास हो गई.

इसका जिक्र ख़ुद विराट कोहली ने अपने ट्वीट में किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के सामने ऐसा करना स्वप्निल एहसास है."

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद उस स्टैंड की ओर सैल्यूट भी किया था, जिस स्टैंड में सचिन तेंदुलकर मौजूद थे.

इमेज स्रोत, AP

अपनी इस पारी के बारे में विराट कोहली ने बीसीसीआई की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं अपनी भावना बता नहीं सकता. सचिन तेंदुलकर स्टैंड्स में थे. मैंने सचिन पाजी को सालों तक भारत को मैच जिताते हुए देखा है, लोग उनके लिए जश्न मनाते थे. मुझे उनके सामने मौका मिला और वे मेरे लिए सेलिब्रेट कर रहे थे."

कोहली ने आगे कहा, "मैं अपना एहसास नहीं बता सकता. मैंने उनको देखकर खेलना शुरू किया. उनके सामने ऐसा करना और उन्हें ख़ुशी दे पाना, इस सबके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. ये मेरे लिए काफ़ी भावनात्मक पल रहे."

इस मुक़ाबले को देखने ख़ुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इडेन गार्डेंस में मौजूद थे. उन्होंने भी मैच ख़त्म होने के बाद अपने ट्वीट में विराट कोहली की तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा, "पारी और जेश्चर के लिए तुम्हारा धन्यवाद कोहली."

ज़ाहिर है सचिन तेंदुलकर, इस बात के लिए भी फ़ख्र महसूस कर रहे होंगे कि टीम इंडिया के पास कोहली जैसा सितारा मौजूद है जो उनकी कमी को महसूस नहीं होने दे रहा.

इमेज स्रोत, AP

पारी के दौरान कोहली ने तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.

इस बारे में विराट कोहली ने बीसीसीआई की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है, "मैंने ख़ुद पर संयम रखा. जब हमारे तीन विकेट गिर गए थे, तो मेरा हार्ट रेट स्लो ही था. बड़े मैच की चुनौती और इडेन गार्डेंस के खचाखच भरे स्टेडियम के चलते इसे काफी ज़्यादा होना चाहिए था. पर मैं ऐसा कर पाया इसके लिए मैं ऊपर वाले का शुक्रगुज़ार हूं."

इडेन गार्डेन में विराट कोहली की पारी के सेलिब्रेटी दर्शकों में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. उन्होंने इस मुक़ाबले के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान गाकर जहां टीम का हौसला बढ़ाया, वहीं आख़िरी पलों तक उन्होंने मैच पर नज़रें जमाई रखीं.

अमिताभ बच्चन जीत के बाद स्टैंड्स में देर तक तिरंगा लहराते नज़र आए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)