फ़ेडरर को हराकर जोकोविच फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, EPA
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में जगह बना ली है. जोकोविच ने सेमी फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को चार सेटों के मैच में 6-1, 6-2, 3-6 और 6-3 से मात दी.
पहले दो सेटों में जोकोविच का खेल देखने वाला था. जोकोविच ने पूर्व नंबर वन फ़ेडरर को कोई मौक़ा नहीं दिया.
इसका अंदाज़ा स्कोर से ही लगाया जा सकता है. पहला सेट जोकोविच ने 6-1 से जीता. यानी इस सेट में फ़ेडरर सिर्फ़ एक गेम जीत पाए.
कोर्ट पर जोकोविच का जलवा दूसरे सेट में भी जारी रहा. इस सेट का स्कोर रहा 6-2. यानी इस सेट में फ़ेडरर ने दो गेम जीते.
लेकिन इसमें भी पूरी तरह हावी रहे जोकोविच.

इमेज स्रोत, AFP
तीसरे सेट में फ़ेडरर ने थोड़े थके नज़र आ रहे जोकोविच को परेशान किया और शुरू से ही दबाव बनाए रखा.
इस सेट में फ़ेडरर ने 6-3 से जीत हासिल की और लगा कि मैच आगे ज़ोरदार होने वाला है. चौथा सेट थोड़ा टक्कर वाला हुआ भी.
लेकिन ऐन मौक़े पर सर्विस ब्रेक करके जोकोविच ने चौथा सेट 6-3 से जीत लिया.













