'हारने के लिए 1.1 लाख पाउंड की पेशकश हुई थी'

टेनिस

इमेज स्रोत, Getty Images

टेनिस के पेशेवर खिलाड़ियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ़ टेनिस प्रोफ़ेशनल्स (एटीपी) के अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने संदिग्ध मैच फ़िक्सिंग की ख़बरों को ख़ारिज किया है.

बीबीसी और वेबसाइट बज़फ़ीड न्यूज़ की एक जांच के अनुसार विश्व टेनिस में शीर्ष स्तर पर मैचों में फ़िक्सिंग का शक़ ज़ाहिर किया गया है.

विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी दावा किया है कि करियर की शुरुआत में उनके स्टाफ़ के सदस्य के सामने उनके मैच हारने की सूरत में एक लाख 10 हज़ार पाउंड देने की पेशकश की गई थी.

केरमोडे ने इन आरोपों से इनकार किया कि भ्रष्टाचार के सबूतों को दबाया गया है. उन्होंने कहा कि एटीपी किसी भी नई सूचना की जांच करेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि खेल में ईमानदारी कायम है.

नोवाक जोकोविच

इमेज स्रोत, AFP

मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने कहा कि दावा किया कि करियर की शुरुआत में उनके स्टाफ़ के एक सदस्य से संपर्क कर उनसे एक मैच फ़िक्स करवाने की कोशिश की गई थी.

जोकोविच के अनुसार उनके स्टाफ़ के सदस्य ने इस पेशकश को खेल के प्रति अपराध बताते हुए ठुकरा दिया था.

हालांकि दस बार के ग्रैंड स्लैम विजेता का कहना है कि मैच फ़िक्सिंग टेनिस में शीर्ष स्तर पर मौजूद नहीं है.

उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर फ़िक्सिंग के 'वास्तविक सबूत' नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 'यह सिर्फ़ अटकलें हैं.'

बीबीसी और वेबसाइट बज़फ़ीड न्यूज़ ने ऐसी गुप्त फ़ाइलें हासिल की हैं जिनसे मैच फ़िक्सिंग शक है.

टेेनिस, भ्रष्टाचार पर रिपोर्ट

इन फ़ाइलों से पता चलता है कि पिछले कुछ दशकों में विश्व के शीर्ष 50 में शामिल 16 खिलाड़ियों पर शंका जताते हुए कई बार टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (टीआईयू) को सूचना दी गई है.

इन सभी खिलाड़ियों को खेलने दिया जाता रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>