सानिया-हिंगिस ने जीता सिडनी इंटरनेशनल

सानिया मिर्ज़ा-मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, AFP

भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला डबल्स खिताब जीत लिया है.

संघर्षपूर्ण फ़ाइनल में सानिया-हिंगिस ने कैरोलाइन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी को 1-6, 7-5, 10-5 से हरा दिया.

दोनों का इस साल का ये दूसरा ख़िताब है.

इससे पहले इन्होंने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता था.

सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, AFP

ये सानिया और हिंगिस की लगातार 30वीं जीत है.

सानिया-हिंगिस की नंबर वन जोड़ी इस मैच में एक समय 1-6, 1-4 से पीछे चल रही थी. फिर इस जोड़ी ने वापसी करते हुए सुपर टाइब्रेकर में दूसरा सेट अपने नाम किया और फिर तीसरा सेट जीतकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया.

सानिया-हिंगिस की जोड़ी का ये 11वां ख़िताब है.

साल 2015 में ही इन्होंने कुल नौ टाइटल जीते.

इसके अलावा विंबलडन और यूएस ओपन पर भी कब्ज़ा जमाया. और डब्ल्यूटीए फ़ाइनल्स भी जीता.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)