सानिया-हिंगिस की हैट्रिक, चाइना ओपन जीता

इमेज स्रोत, Getty
भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने चाइना ओपन जीत लिया है.
फ़ाइनल में सानिया-हिंगिस ने ताइवान की हाओ चिंग चान और युंग जान चान को 6-7, 6-1, 10-8 से हराया.
इस साल सानिया-हिंगिस का ये आठवां डबल्स खिताब है जबकि सानिया का ये इस साल नौवां खिताब है.
वहीं चीन में दोनों की ये तीसरी जीत है. चाइना ओपन से पहले इस जोड़ी ने वुहान और ग्वांगज़ू ओपन जीता था.
सानिया लगातार चौथी चाइना ओपन के फ़ाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने 2013 में ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ ये ख़िताब जीता था.
इस साल सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन भी जीता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
उधर पुरुष एकल वर्ग में रफ़ाएल नडाल का मुक़ाबला रविवार को नोवाक जोकोविच से होगा.
14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने ट्वीट किया है, ''एक बार फिर फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं. आपके समर्थन के लिए शुक्रिया.''
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल इस साल चोट और ख़राब फॉर्म से जूझते रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












