सानिया-हिंगिस ने जीता एक और ख़िताब

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, Reuters

भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ग्वांगज़ू ओपन में महिला डबल्स का ख़िताब जीत लिया है.

फ़ाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन की शिलिन शू और शियाओडी यू की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.

सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने हाल ही में यूएस ओपन का ख़िताब भी जीता था.

सानिया-हिंगिस ने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कोई राहत नहीं दी और 58 मिनट में ही मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.

सानिया और हिंगिस की जोड़ी का इस साल का ये छठा डब्लूटीए महिला डबल्स ख़िताब है. इसमें दो ग्रैंड स्लैम ख़िताब भी शामिल हैं.

सानिया ने एक ख़िताब बैथेनी मैटेक सैंड्स के साथ भी जीता है. यानी सानिया का इस साल ये सातवाँ डब्लूटीए ख़िताब है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>