हिंगिस के साथ सानिया-पेस बुलंदी पर

मार्टिना हिंगिस, सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बीते रविवार को महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल जोड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने उम्मीदों के अनुरूप अमरीकी ओपन में महिला युगल वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया.

फ़ाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता हासिल जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कैसी डेलक्वा और कज़ाख़स्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-3 से मात दी.

इसके साथ ही साल का आख़िरी ग्रैंड स्लैम अमरीकी ओपन भारतीय खिलाड़ियों को लिए बेहद यादगार बन गया.

इससे पहले भारत के लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर मिश्रित युगल का ख़िताब भी अपने नाम किया था.

बड़ा बदलाव

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Getty

वैसे मार्टिना हिंगिस का साथ पाकर इस साल सानिया मिर्ज़ा और लिएंडर पेस के खेल में चमत्कारिक बदलाव आया.

सानिया मिर्ज़ा ने इससे पहले मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर इसी साल दुनिया के सबसे बडे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में भी महिला युगल वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया.

इसके अलावा सानिया इसी साल महिला युगल वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी. उन्हें इसी साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी मिला.

लिएंडर पेस ने भी इस साल मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर मिश्रित युगल में तीन ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए.

सबसे पहले इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में मिश्रित युगल का ख़िताब जीता. इसके बाद इसी जोड़ी ने विंबलडन का मिश्रित युगल भी जीता.

जोड़ी का कमाल

लिएंडर पेस, सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, EPA

42 साल के हो चुके लिएंडर पेस की यह कामयाबी निश्चित रूप में बेहद ख़ास है.

अब लिएंडर पेस का अगला लक्ष्य इसी महीने दिल्ली में चेक गणराज्य के ख़िलाफ़ होने वाले डेविस कप मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करना है.

इसके अलावा उनकी नज़रें अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक पर भी है.

इससे पहले लिएंडर पेस साल 1996 में अटलांटा ओलंपिक में पुरूष एकल वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके है.

लिएंडर पेस अब तक नौ मिश्रित युगल ख़िताब अपने नाम कर चुके है.

रिकॉर्ड की ओर

मार्टिना हिंगिस, लिएंडर पेस

इमेज स्रोत, AFP

उनसे आगे अब बस मार्टिना नवरातिलोवा हैं जिन्होंने 10 मिश्रित युगल ख़िताब जीते है.

वैसे लिएंडर मार्टिना नवरातिलोवा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन ख़िताब भी जीत चुके है.

अब तक पेस 19 ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम कर चुके है.

इससे अलावा बीते रविवार को ही भारत के डेविस कप खिलाड़ी यूकी भांबरी ने शंघाई चैलेंजर का ख़िताब अपने नाम किया.

फ़ाइनल में उन्होंने चीन के डी वू को 3-6, 6-0, 7-6 से मात दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>