पता नहीं, सानिया के साथ खेलूंगा कि नहीं: पेस

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, विदित मेहरा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि अभी से कहना मुश्किल है कि ओलंपिक में वह सानिया मिर्ज़ा के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगे कि नहीं.

साल 2012 में लंदन ओलंपिक में लिएंडर पेस और सानिया की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में ही बाहर हो गई थी.

लंदन ओलंपिक में सानिया के जोड़ीदार के रूप में कौन खेलेगा, इसे लेकर बड़ी बहस हुई थी. आख़िरकर फ़ैसला लिएंडर पेस के हक़ में हुआ था.

लिएंडर ने इस साल यूएस ओपन, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्विटज़रलैंड की खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीता है.

रियो पर नज़र

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Getty

अगले साल रियो ओलंपिक होने हैं और एक बार फिर सवाल वही है कि सानिया के साथ मिक्स्ड डबल्स कौन खेलेगा? रोहन बोपन्ना या पेस?

बोपन्ना ने इस पर अपनी राय जताते हुए कहा है कि सानिया को ये निर्णय खुद लेना चाहिए.

पेस ने इस सवाल के जवाब में कहा, " अभी काफ़ी महीने बाकी हैं सिलेक्शन के लिए. लेकिन मैंने इस साल काफ़ी मेहनत की है. तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. मैंने अपना काम कर दिया है बाकी सिलेक्टर्स के ऊपर है कि वो किसे चुनेंगे."

ओलंपिक मेडल

लिएंडर पेस

इमेज स्रोत, Reuters

ओलंपिक में भारत को अभी तक टेनिस में सिर्फ़ एक ही कांस्य पदक मिला है जो साल 1996 के अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर ने जीता था.

पर 19 साल बाद भी टेनिस में भारत की झोली खाली क्यों है इस पर पेस कहते हैं, "सभी देशों के प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी ओलंपिक खेलते हैं पर हर खिलाड़ी का अलग नज़रिया होता है. ओलंपिक में ज़्यादा पैसे नहीं होते और ग्रैंड स्लैमस में करोड़ों मिलते हैं. ये खिलाड़ी के ऊपर है कि वो किसे तवज्जो देते हैं. मेरे लिए दोनों ही अहम हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>