जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन

इमेज स्रोत, EPA
शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को हराकर विंबलडन का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में सात बार के चैंपियन फ़ेडरर ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी, लेकिन चार सेट तक खिंचे मुक़ाबले में जोकोविच ने उन्हें 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से हरा दिया.
जोकोविच रहे हावी

इमेज स्रोत, AFP
2014 के चैंपियन जोकोविच ने फ़ेडरर को हावी होने के बहुत कम मौके दिए. पहला सेट टाईब्रेकर तक खिंचा. 28 वर्षीय जोकोविच ने अपने से कहीं अधिक अनुभवी और 17 ग्रैंडस्लैम विजेता फ़ेडरर को टाईब्रेकर में 7-1 से हराकर पहला सेट अपने नाम कर लिया.
दूसरे सेट में मामला बराबरी का रहा. ये सेट भी टाईब्रेकर तक खिंचा, लेकिन इसमें फ़ेडरर ने जोकोविच को 12-10 से हराकर मैच में वापसी कर ली.

इमेज स्रोत, PA
तीसरे सेट में फ़ेडरर पर जोकोविच पूरी तरह हावी रहे. उन्होंने विंबलडन में अपना 89वां मैच खेल रहे फ़ेडरर की सर्विस का करारे फोरहैंड से जवाब दिया और सेट 6-4 से अपने नाम कर मुक़ाबले में 2-1 से आगे हो गए.
इसके बाद फ़ेडरर पर थकान का असर दिखने लगा था. चौथे सेट में अपनी सर्विस तुड़वाने के साथ ही वे बैकफ़ुट पर आ गए और 3-6 से सेट गंवाने के साथ ही ख़िताबी मुक़ाबला भी गंवा बैठे.
फ़ेडरर ने पूरे मैच में तीन डबल फॉल्ट्स भी किए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














