हारते-हारते जीत गए नोवाक जोकोविच

इमेज स्रोत,
मौजूदा चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के केविन एंडरसन को पाँच सेटों के मुक़ाबले में 6-7, 6-7, 6-1, 6-4 और 7-5 से हराया.
एक समय दो सेट हार चुके जोकोविच ने मैच में शानदार वापसी की और अगले तीनों सेट जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली.
सोमवार को ये मैच शुरू हुआ था, लेकिन ख़राब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा था. उस समय चार सेट हो चुके थे और दोनों खिलाड़ी दो-दो सेट अपने नाम कर चुके थे.
शानदार वापसी

इमेज स्रोत, Getty
मंगलवार को भी बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ. शुरू में जोकोविच अपने लय-ताल में नज़र नहीं आ रहे थे, लेकिन आख़िरकार पाँचवाँ सेट 7-5 से जीतकर उन्होंने मैच अपने नाम किया.
जीत के बाद जोकोविच ने केविन एंडरसन की सराहना की और कहा, "मैंने अपने करियर के दौरान विंबलडन में जो कठिन मैच खेले हैं, ये मैच उनमें से एक था. केविन ने शानदार सर्विस की. कई मौक़ों पर मैं अपने को असहाय महसूस कर रहा था."
लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि दो सेट से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी करके जीत हासिल करने से उन्हें काफ़ी संतुष्टि मिली है.
क्वार्टर फ़ाइनल में जोकोविच का मुक़ाबला मारिन चिलिच से होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












