आसान जीत के साथ जोकोविच फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, Getty Images

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ़्रांस के रिचर्ड गैस्केट को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन में पुरुष सिंगल्स के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

जोकोविच शुरू से ही आक्रामक टेनिस खेल रहे थे और उन्होंने गैस्केट को बैकफुट पर आने के लिए मज़बूर कर दिया.

लेकिन पहले सेट में आगे चल रहे जोकोविच को भी चौंकाते हुए गैस्केट ने मैच में वापसी की और पहला सेट टाई ब्रेकर में गया.

लेकिन जोकोविच ने ये मौक़ा हाथ से नहीं गँवाया. टाई ब्रेकर में उन्होंने 7-2 से जीत हासिल की.

दूसरे सेट में जोकोविच ने पहले सेट की ग़लती नहीं दोहराई और 6-4 से जीत हासिल कर ली.

तीसरा सेट का भी वही हाल रहा. तीसरे सेट में भी 6-4 से जीत हासिल करके उन्होंने फ़ाइनल में जगह बनाई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>