स्टीव स्मिथ 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है.
इस साल वर्ल्ड कप में 26 वर्षीय स्मिथ ने 67 के औसत से 402 रन बनाए थे. वहीं 13 टेस्ट मैचों में उनके नाम 82.57 के औसत से 1,734 रन दर्ज हुए.
माइकल क्लार्क के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है और उनके नेतृत्व में पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 2-0 से टेस्ट सीरिज जीती.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एबी डि विलियर्स को लगतार दूसरे साल 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है.
ऑस्ट्रेलिया की मेक लैनिंग को 'वीमन वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईय'र चुना गया है.
इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरोग को तीसरी बार 'एंपायर ऑफ द ईयर' चुना गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








