नागपुर पिच पर आईसीसी ने दी चेतावनी

नागपुर टेस्ट

इमेज स्रोत, AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नागपुर स्थित जमाता स्टेडियम की पिच को लेकर आधिकारिक चेतावनी जारी की है और इसे ख़राब क्वालिटी का बताया है.

भारत और दक्षिण अफ़्रीका ने यहां हाल में ही मैच खेला था जिसमें पिच की ख़ासी आलोचना हुई थी.

दक्षिण अफ़्रीका ने भी पिच को लेकर नाराज़गी का इज़हार किया था.

आईसीसी ने अब पिच मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत ताज़ा चेतावनी जारी की है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

आईसीसी ने मैच रेफ़री जेफ़ क्रोव की पिच रिपोर्ट को सही माना. क्रोव ने अपनी रिपोर्ट में पिच को घटिया क्वालिटी का बताया था.

क्रोव ने कहा था, "पिच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं थी और इस पर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच फ़ेयर प्ले नहीं हो सकता था."

आईसीसी के अधिकारियों ने मैच का फ़ुटेज देखने के बाद चेतावनी जारी की है.

25 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच शुरू हुआ ये मैच तीन दिनों के अंदर ही ख़त्म हो गया था जिसमें भारत ने 124 रनों से जीत हासिल की थी.

दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 79 और दूसरी पारी में 185 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>