भारत ने द. अफ्रीका से 11 साल बाद सिरीज़ जीती

इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नागपुर में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 124 रन से हरा दिया है.
इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
2004 के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सिरीज़ में शिकस्त दी है.
मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 185 रन पर आउट हो गई.
ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में कुल मिलाकर 12 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में पाँच विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज़ों को आउट किया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी और पहली पारी में 215 रन और दूसरी पारी में 173 रन बनाए थे.
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में भारतीय गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए थे और उनकी पहली पारी महज 79 रन पर लुढ़क गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
सिरीज़ का दूसरा मैच बैंग्लुरू में बारिश से धुल गया था. सिरीज़ का चौथा और आख़िरी मैच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में 3 दिसंबर से खेला जाएगा.
दूसरी पारी में कप्तान हाशिम अमला (39), डु प्लेसी (39) के अलावा कोई और बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












