जीत के लिए द अफ़्रीका को 278 रन की ज़रूरत

इमेज स्रोत, AP
नागपुर टेस्ट में दूसरी पारी में भारतीय टीम 173 रन बनाकर ढेर हो गई.
वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका ने दो विकेट गंवाकर 32 रन बना लिए हैं.
अब भारत के खिलाफ़ टेस्ट मैच में जीत के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम को आठ विकेट के साथ 278 रन बनाने होंगे.
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे टिक ही नहीं पाए.
अश्विन ने 32 रन देकर पांच और जडेजा ने 33 रन देकर चार विकेट लिए.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से जे पी डुमिनी ने सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AP
इससे पहले सीरीज़ के इस तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी सिर्फ़ 215 रनों पर ख़त्म हो गई थी.
दक्षिण अफ़्रीका के साइमन हार्मर ने चार और मोनी मोर्केल ने तीन विकेट लिए.
चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/?ref=hl" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












