क्या बैंगलुरु में बदलेगा पिच का मिज़ाज ?

विराट कोहली कप्तान भारत

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने बैंग्लौर में खेल रही है. भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका से बल्लेबाज़ी करने को कहा है.

एक मैच के निलंबन के बाद तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है. साथ ही स्टुयर्ट बिन्नी भी खेल रहे हैं.

भारत ने अपने स्पिनरों के दम पर मोहाली में पहला टेस्ट मैच तीन दिनों में ही जीत लिया था. भारत ने 108 रनों से जीत हासिल की थी.

दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य था, लेकिन उनकी पूरी टीम केवल 109 रनों पर ढेर हो गई थी.

भारत की स्पिन तिकड़ी आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा ने पूरे मैच में 20 में से 19 विकेट अपने नाम किए थे.

ख़ासकर रविंद्र जडेजा ने अपनी वापसी का जश्न मनाते हुए पहली पारी में 55 रन देकर तीन और दूसरी पारी में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

रविंद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Reuters

बल्लेबाज़ी में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की खराब फॉर्म जारी है. मोहाली में दोनो पारियों में उनका खाता तक नही खुला लेकिन उन्हें टीम में जगह मिली है. वह एक बार जमने के बाद बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं.

इससे पहले उन्होने श्रीलंका के ख़िलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 134 और बांग्लादेश के ख़िलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 173 रन बनाए थे.

मुरली विजय शिखर धवन

इमेज स्रोत, Getty

दूसरी तरफ मुरली विजय तो कमाल की फॉर्म में है. उन्होंने मोहाली में भारत की जीत में चेतेश्वर पुजारा के साथ अहम भूमिका निभाई.

मुरली विजय ने पहली पारी में 75 और दूसरी पारी में 47 रन बनाए.

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए.

एबी डि विलियर्स

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने ना सिर्फ टर्निंग विकेट पर टिकने का धैर्य दिखाया बल्कि अपने सिर पर लटकती चयन की तलवार को भी हटा दिया.

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के एबी डि विलियर्स बैंग्लौर में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 21 शतक और 37 अर्धशतक की मदद से 7685 रन बनाए हैं.

वहीं दक्षिण अफ्रीका को तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन और आलराउंडर वर्नोन फिलैंडर के चोटिल होकर बाहर होने से बड़ा झटका लगा है. फिलैंडर की जगह काइल एबोट को टीम में शामिल किया गया है.

ऐसे में गेंदबाज़ी का दारोमदार लैग स्पिनर इमरान ताहिर पर होगा.

उनके लिए राहत की बात है कि जेपी डूमिनी फिट हो चुके हैं. अब देखना है कि मोहाली के बाद बैंग्लुरु का विकेट कितना टर्न लेता है.

भारतीय टीम - मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वरा पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, ऋधिमान साहा, रविंद्र जडेजा, स्युटर्ट बिन्नी, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, वरूण एरोन

<bold>(बीबीसी हिन्दी के </bold><bold><link type="page"><caption> ऐपएंड्रॉएड </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>