मुरली, अश्विन को आईसीसी का दीवाली गिफ़्ट

मुरली विजय भारतीय बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है.

बल्लेबाज़ों में भारत के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय को मोहाली में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी का इनाम मिला. वो आठ स्थान की छलांग लगाकर 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

मुरली विजय ने मोहाली के मुश्किल विकेट पर पहली पारी में 75 रन और दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे.

उनके अलावा भारत के ही चेतेश्वर पुजारा भी 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने भी मोहाली में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए.

भारत के कप्तान विराट कोहली 11वें स्थान से फिसलकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आर अश्विन भारतीय गेंदबाज़

इमेज स्रोत, AFP

मोहाली टेस्ट में आठ विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन को भी दीवाली का गिफ़्ट मिला है. वो टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पाँचवें स्थान पर पहुँच गए हैं. शीर्ष दस गेंदबाज़ों में जगह बनाने वाले वे इकलौते भारतीय गेंदबाज़ हैं.

क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन का मानना है कि मुरली विजय तो सुनील गावस्कर और वीरेन्द्र सहवाग के बाद भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं.

उन्होंने लगभग हर जगह और हर देश के ख़िलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. चाहे वह श्रीलंका हो या फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड.

विराट कोहली भारतीय बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, Reuters

चेतेश्वर पुजारा के लेकर अयाज़ मेमन कहते हैं कि पता नहीं क्यों उन्हें पहले टेस्ट टीम से बाहर किया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>