विजेंदर फिर जीते, हुसीनोव को धो डाला

इमेज स्रोत, Getty
भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने शनिवार को अपना तीसरा पेशेवर मुक़ाबला भी अपने नाम कर लिया.
मैनेचेस्टर में उनका सामना बुल्गारिया के सामेत हुसीनोव से हुआ, लेकिन विजेंदर ने दूसरे ही राउंड में उन्हें परास्त कर दिया.
छह दौर के पहले राउंड में ही विजेंदर सिंह ने हुसीनोव पर दो अपर कट और एक स्ट्रेट पंच लगाया.
इसके बाद, हुसीनोव अपना बचाव करने के लिए मजबूर हो गए. इस दौरान विजेंदर का आत्मविश्वास और फुटवर्क, दोनों ही लाजवाब थे.
दूसरे राउंड में तो विजेंदर सिंह ने पलक झपकते ही हुसीनोव पर मुक्कों की ऐसी बौछार की कि हुसीनोव रिंग में झूलते नज़र आए.
हालात यहां तक पहुंचे कि मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा. यानी हुसीनोव विजेंदर का मुक़ाबला करने की हालत में ही नहीं रह गए थे.
दूसरा राउंड केवल 35 सेकंड ही चल सका. इसके साथ ही विजेंदर सिंह ने अपने उस दावे को सच कर दिखाया जिसमें उन्होंने कहा कि वो रिंग में ही हुसीनोव को जवाब देंगे.
वहीं 14 में से सात मुक़ाबले जीत चुके हुसीनोव ने कहा था कि वो विजेंदर जैसे नाटक के मुक्केबाज को रिंग में धो देंगे.
इससे पहले, विजेंदर सिंह ने अपने पहले पेशेवर मुक़ाबले में सोनी विटिंग और दूसरे मुक़ाबले में डीन गिलेन को हराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












