विजेन्दर उतरेंगे 'बैटल ऑफ द बैजेस' के लिए

विजेन्दर सिंह

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

जाने-माने मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह शनिवार को अपना दूसरा पेशेवर मुक़ाबला खेलेंगे.

उनका मुक़ाबला इंग्लैंड के डीन गिलेन से होगा. यह मुक़ाबला आयरलैंड के डबलिन शहर में होगा.

विजेन्दर ने कहा है कि साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक के बाद उनका करियर लगभग समाप्त हो चुका था, लेकिन आयरलैंड के मुक्केबाज़ों के साथ अभ्यास के बाद उन्हें नई दिशा मिली है.

पहले मुक़ाबले में उन्होंने ब्रिटेन के सोनी विटिंग को बेहद दमदार अंदाज़ में नॉकआउट किया था.

विजेन्दर सिंह मुक्केबाज़ भारत

इमेज स्रोत, PA

उस धमाकेदार जीत के साथ ही विजेन्दर सिंह ने अपने बारे में लगाई जा रही सभी अटकलों पर भी विराम लगा दिया था.

उन्होंने जिस तरह से सोनी विटिंग का सामना किया उसमें कहीं भी यह अहसास नहीं हुआ कि वो किसी दबाव में थे.

बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रह चुके विजेन्दर ने रिंग में उतरते ही आक्रामक रुख अपनाया और तीसरे दौर में विटिंग पर अपने लैफ्ट और राइट पंच के साथ-साथ झन्नाटेदार स्ट्रेट पंच लगाया, उन्हें कोने में धकेलने के साथ ही पीछे लगी रस्सियों पर झूलने को मजबूर कर दिया.

पहली ही जीत वह भी नॉकआउट, भला इससे शानदार शुरूआत और क्या होगी?

विजेन्दर सिंह भारतीय मुक्केबाज़

इमेज स्रोत, AP

विजेन्दर कह चुके हैं कि गिलेन के ख़िलाफ उन्हें मिलने वाली जीत जन्मदिन को तोहफ़ा होगी.

इंग्लैंड के गिलेन इससे पहले दो मुक़ाबले खेल चुके हैं और दोनों जीत चुके हैं.

वह ग़ैर-पेशेवर मुक्केबाज़ के रूप में वर्ल्ड पुलिस-2013 और बेलफास्ट में हुए फ़ायर फाइटिंग गेम्स में विजेता रह चुके हैं.

गिलेन ने अपने पहले पेशेवर मुक़ाबले में मई में शॉन व्हाइट और दूसरे मुक़ाबले में सितंबर में लेविस वॉन को अंकों के आधार पर हराया.

इसे भी इत्तेफ़ाक़ कहा जा सकता है कि विजेन्दर और गिलेन दोनों ही पुलिस विभाग में हैं.

विजेन्दर सिंह और डीन गिलेन के बीच होने वाले मुक़ाबले को 'बैटल ऑफ द बैजेस' का नाम दिया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>