मिले भारत-पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से रविवार को मुलाकात की जिसमें भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला के बारे में बातचीत हुई है.
यह मुलाकात दुबई में आईसीसी के मुख्यालय में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष गिल्स क्लार्क के माध्यम से हुई.

इमेज स्रोत, Getty
गिल्स भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला के आयोजन के लिए कोशिश कर रहे हैं.
लगभग घंटे भर तक इस मुलाकात में शहरयार खान के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी भी मौजूद थे.
बैठक के बाद शहरयार खान ने बीबीसी से कहा कि इस मामले पर वह केवल इतना कह सकते हैं कि यह मुलाकात बहुत अच्छी रही लेकिन इस बारे में गिल्स क्लार्क विस्तार सोमवार मीडिया को सूचित करेंगे.
शहरयार खान ने फिर से दोहराया कि भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला के बारे में अंतिम फैसला अब पाकिस्तान सरकार करेगी.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले, शहरयार खान और शशांक मनोहर के बीच बैठक मुंबई में होने वाली बैठक शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते रद्द कर दी गई थी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत अगले महीने होने वाली श्रृंखला के बारे में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चूंकि यह पाकिस्तान की घरेलू सीरीज है और भारत ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इसलिए उसे यह श्रृंखला संयुक्त अरब अमीरात में खेलनी चाहिए.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है कि पाकिस्तानी टीम यह श्रृंखला भारत आकर खेले.

इमेज स्रोत, Reuters
पीसीबी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी का कहना है कि पाकिस्तान किसी मामले में अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा क्योंकि पहले भी पाकिस्तान ने दो बार अपनी टीम भारत भेजी थी पर उसे किसी भी तरह का वित्तीय लाभ नहीं हुआ.
दूसरी ओर भारत, संयुक्त अरब अमीरात में इस सीरीज खेलने को तैयार नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












