महिला विश्व कप फ़ुटबॉल आज से

इमेज स्रोत, BBC World Service
महिला विश्व कप फ़ुटबॉल कनाडा में शनिवार से शुरू हो रहा है, जिसमें दुनिया की 24 टीमें शिरकत कर रही हैं.
उद्घाटन मैच मेजबान कनाडा और चीन के बीच खेला जाएगा.
आठ देश पहली बार विश्व कप में भाग ले रहे हैं. जर्मनी और अमरीका को ख़िताब की प्रबल दावेदार टीमों के रूप में देखा जा रहा है.
दोनों टीमें दो-दो बार विश्व कप विजेता रह चुकी हैं.
40 करोड़ से ज़्यादा दर्शक

इमेज स्रोत, BBC World Service
चार साल पहले जर्मनी में हुआ विश्व कप टूर्नामेंट लगभग 40 करोड़ लोगों ने टेलीविज़न पर देखा था. टूर्नामेंट के आयोजक फ़ीफ़ा को उम्मीद है कि इस बार पहले से ज़्यादा लोग मैच देखेंगे.
सेप ब्लैटर के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े के ऐलान के बाद फ़ीफ़ा का यह पहला बड़ा आयोजन है.

इमेज स्रोत, AFP
टूर्नामेंट का फ़ाइनल पांच जुलाई को वैंकूवर में खेला जाएगा. महिला विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि डेढ़ करोड़ डॉलर है.
ख़िताब जीतने वाली टीम को 20 लाख डॉलर मिलेगा. विजेता टीम को मिलने वाली ये राशि पिछले विश्व कप से 50 प्रतिशत अधिक है.

इमेज स्रोत, AFP
टूर्नामेंट में चार-चार टीमों के छह ग्रुप हैं. कुल 16 टीमें दूसरे राउंड में जाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















