फ़र्श से अर्श पर मुंबई इंडियन्स

मुंबई इंडियन्स

इमेज स्रोत, pti

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-8 में ज़मीन से आसमान तक पहुंचने का कमाल कर दिखाया है.

मुंबई के लिए आईपीएल-8 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी.

इस टीम को अपने पहले चार मैचों में हार झेलनी पड़ी. मुंबई ने शुरुआती छह में से पांच मैच गंवा दिए थे.

हार के सिलसिले के बाद सितारों से सजी और भारी भरकम कोचिंग स्टाफ वाली इस टीम को खारिज करने का दौर शुरु हो गया.

लेकिन, यहीं से इस टीम ने अपने खेल का स्तर ऊपर किया और फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई.

मुंबई ने मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.

कप्तान खुश

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, mumbai Indians PR Team

मुंबई ने लीग राउंड में 8 मैच जीते यानी इस टीम ने आखिरी दस मैचों में से सिर्फ दो मैच गंवाए.

चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा," हमने एक बार जीतना शुरु तो हमारे खेल में निरंतरता आ गई. हम जानते हैं कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है."

मुंबई इंडियन्स की नज़र अब रविवार को होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले पर है.

एक बार खिताब जीत चुके मुंबई इंडियन्स की कामयाबी में सचिन तेंदुलकर, हेड कोच रिकी पॉन्टिंग और फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स को तो श्रेय दिया ही जा रहा है, लेकिन, असल कमाल खिलाड़ियों ने किया है.

बल्ले में है दम

केरोन पोलार्ड

इमेज स्रोत, PTI

हेड कोच रिकी पॉन्टिंग लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल की ओपनिंग जोड़ी के प्रदर्शन से खुश हैं. चेन्नई के खिलाफ क्वालिफायर मुक़ाबले में इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए नब्बे रन जोड़कर बड़े स्कोर का आधार तैयार किया था.

सिमंस 12 मैचों में 472 रन बना चुके हैं और मुंबई के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. वो आईपीएल-8 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और केरोन पोलार्ड का बल्ला भी रंग जमा रहे है. रोहित 432 तो पोलार्ड 383 रन बना चुके हैं.

मुंबई के लिए पार्थिव पटेल, अंबाती रायडू और हार्दिक पांड्या ने भी अहम पारियां खेली हैं.

सटीक मलिंगा

लसित मलिंगा

इमेज स्रोत, AFP

गेंदबाजी में लसित मलिंगा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. मलिंगा 14 मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. 7.48 की इकॉनमी से जाहिर है कि विरोधी बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन नहीं जुटा पा रहे.

न्यूज़ीलैंड के मिचेल मेकलंघन 11 मैचों में 15 विकेट लेकर मुंबई की गेंदबाजी का आधार बन गए हैं.

स्पिनर हरभजन सिंह भी फॉर्म मे हैं. वो 14 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं.

गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंची मुंबई इंडियन्स टीम आईपीएल में दूसरी बार खिताब हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर है.

कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि उनकी नज़र अब कोलकाता पर टिकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>