आईपीएल-8: मुंबई ने कोलकाता को दी मात

इमेज स्रोत, pti

आईपीएल-8 के एक मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 रन से हरा दिया.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम सात विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी.

कोलकाता की ओर से यूसुफ पठान ने सबसे ज़्यादा 37 गेंदों में 52 रन बनाए.

इससे पहले केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया.

मुंबई इंडियंस के लिए कीरन पोलार्ड ने 33 और हार्दिक पांड्या 61 रनों की नाबाद पारी खेली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की.

आखिरी पांच ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 72 रन जोड़े.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)