अंबाती के धमाके से दिल्ली चित्त

अंबाती रायडू

इमेज स्रोत, AP

आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हरा दिया.

जीत के लिए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक़्त मुंबई इंडियंस हार के कगार पर थी लेकिन अंबाती रायडू और केरन पोलार्ड की तूफ़ानी पारी से वो मैच जीत गई.

रायडू ने 40 गेंदों पर 49 और पोलार्ड ने 14 गेंदों पर 26 रन बनाए.

5.2 ओवरों में जब मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 40 रन था तभी बारिश शुरू हो गई.

जब खेल रुका तब मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर नॉट आउट थे.

मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो रोहित ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन 46 रन बनाकर वो भी आउट हो गए.

तब दारोमदार अंबाती रायडू और केरन पोलार्ड के कंधों पर आ गया.

दोनों ने लंबे, दमदार शॉट लगाकर जीत, दिल्ली के मुंह से छीन ली.

इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 10 मैचों में पांच जीत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया.

युवराज चले

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, PTI

इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.

लंबे समय बाद युवराज सिंह ने बल्ले के साथ अपना कमाल दिखाया और 44 गेंदों पर दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

उनके अलावा कप्तान जे पी ड्यूमिनी ने 28 रन बनाए.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)