मुंबई ने पंजाब को 23 रन से हराया

इमेज स्रोत, PTI
इंडियन प्रीमयर लीग के मोहाली में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रन से हरा दिया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 172 रन बनाए.
जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी.
पंजाब की नौ मैचों में ये सातवीं हार है और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है.
वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अब तक नौ मैच खेले हैं और चार में जीत दर्ज करने में सफल रही है.
सहवाग फिर फ़्लॉप

इमेज स्रोत, PTI
पंजाब से खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर नहीं चले और सिर्फ़ दो रन बनाकर लसिथ मलिंगा का शिकार बने.
मुरली विजय (39), डेविड मिलर (43) और कप्तान जॉर्ज बेली (21) ने पंजाब को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन मुंबई की कसी गेंदबाज़ी ने उनके लिए लक्ष्य बहुत दूर कर दिया.

इमेज स्रोत, pti
इससे पहले, लैंडल सिमंस और पार्थिव पटेल ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े.
सिमंस ने 56 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए, जबकि पार्थिव पटेल ने 36 गेंदों पर पाँच चौकों और तीन छक्के की मदद से 59 रनों की आतिशी पारी खेली.
कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













