आईपीएल: मुंबई ने राजस्थान को पटका

इमेज स्रोत, AP
आईपीएल-8 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हरा दिया.
राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य था लेकिन वह 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी.
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 76 रन बनाकर कड़ा संघर्ष किया. स्टीव स्मिथ ने 23 रन बनाए, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 16 और शेन वाटसन ने 28 रन बनाए.
मुंबई के मिचेल मैक्लंघन ने 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रनों जैसा मज़बूत स्कोर बनाया.
मुंबई इंडियंस के अंबाती रायडू ने केवल 27 गेंदो पर चार चौक्के और तीन छक्के जमाते हुए नाबाद 53 रन बनाए.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस ने 38 और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया.
सिमंस और उनके जोड़ीदार पार्थिव पटेल ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की ठीक-ठाक शुरूआत की. पार्थिव पटेल ने 14 गेंदो पर पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाए.
राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
यह मुंबई इंडियंस की 8 मैचों में तीसरी जीत रही जबकि राजस्थान की 9 मैचों में तीसरी हार रही.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














