आईपीएल में युवी और वीरू का फ्लॉप शो

इमेज स्रोत, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण में जिन खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें हैं, उनमें वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह भी शामिल हैं.
लेकिन ये आईपीएल दोनों खिलाड़ियों के लिए नींद उड़ाने वाला साबित हो रहा है. एक ओर जहाँ कई युवा खिलाड़ी दुनिया की पेस बैटरी के ख़िलाफ़ बल्ला भाँज रहे हैं, वहीं सहवाग और युवी फिसड्डी साबित हो रहे हैं.
सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब से खेल रहे हैं, जबकि युवराज सिंह दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं.
इस साल हुई नीलामी में युवराज सिंह को दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ में ख़रीदा था, जबकि सहवाग को पिछले साल पंजाब की टीम ने तीन करोड़ 20 लाख में ख़रीदा था.

इमेज स्रोत, PTI
अभी तक इस आईपीएल में सहवाग ने सात मैचों में 97 रन बनाए हैं, जबकि युवी ने आठ मैचों में 124 रन.
वीरेंदर सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 47 है, जो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ बनाए थे, जबकि युवी ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 54 रनों की पारी खेली थी.
अपनी आख़िरी दो पारियों में सहवाग ने सिर्फ़ दो रन बनाए हैं, जबकि युवराज ने चार रन बनाए हैं.
अभी आईपीएल में कई मैच होने बाक़ी हैं, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक दोनों ने दिखाया है, उससे टीम मालिकों की चिंता ज़रूर बढ़ गई होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















