मुंबई इंडियंस आईपीएल के फाइनल में

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आईपीएल-8 में मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मुक़ाबले में मेज़बान मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया.
इसके साथ ही मुंबई ने फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली.
चेन्नई के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य था लेकिन उनकी पूरी टीम 19 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई.
चेन्नई की हार वैसे तब ही तय हो गई थी जब उसके चार विकेट केवल 86 रन पर गिरे.
फैफ डू प्लेसिस ने 45 और सुरेश रैना ने 25 रन बनाए.
मुंबई के हरभजन सिंह ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए.

इमेज स्रोत, AP
उनके अलावा लसिथ मलिंगा ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके.
इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रनों का मज़बूत स्कोर बनाया.
मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमेंस ने 51 गेंदो पर तीन चौक्के और पांच छक्के जमाते हुए 65 रन बनाए.
उनके जोड़ीदार पार्थिव पटेल ने 35 और किरेन पोलार्ड ने केवल 17 गेंदो पर एक चौक्के और 5 छक्कों की मदद से 41 रनों का योगदान दिया.
सीमेंस और पटेल ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

इमेज स्रोत, Getty
इस हार के बावजूद चेन्नई को अभी भी दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को खेलने का मौका मिलेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














