चेन्नई ने पंजाब को 7 विकेट से रौंदा

इमेज स्रोत, Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-8 में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया है.
चेन्नई की 14 मैचों में ये नौवीं जीत है और वो अंक तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि पंजाब ने इतने ही मैचों में सिर्फ़ तीन मैच जीते हैं.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 130 रन बनाए.
जवाब में चेन्नई ने 16.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 134 रन बनाकर पंजाब की चुनौती को फीका साबित कर दिया.
रैना-डू प्लेसी की साझेदारी

इमेज स्रोत, pti
ऋधिमान साहा और मनन वोहरा पंजाब की पारी को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. बेली (12) और मैक्सवेल (6 रन) भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.
पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. छह बल्लेबाज़ महज 78 रन के योग पर पवेलियन लौट गए थे.
अक्षर पटेल (25) और रिषि धवन (25) ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को 130 रन के योग तक पहुँचाया.

इमेज स्रोत,
हालाँकि शुरुआत तो चेन्नई की भी ख़राब हुई थी और उसने अपने दोनों ओपनर माइकल हसी और ब्रैंडन मैकुलम के विकेट 10 रन के योग पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद प्लेसी और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की मजबूत साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुँचा दिया.
चेन्नई के लिए डू प्लेसी ने 55 रन और सुरेश रैना ने 41 रनों की पारी खेली. रही-सही कसर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 25 रनों की पारी ने पूरी कर दी.
चार ओवरों में 25 रन देकर पंजाब के दो विकेट झटकने वाले पवन नेगी को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













