रनों की 'बारिश' वाले मैच में बंगलौर विजयी

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल-8 के एक महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया है.
हैदराबाद में हुआ ये मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा और पहले ये मैच 11 ओवर का कर दिया गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाए थे. लेकिन बारिश फिर हुई और बंगलौर को छह ओवर में 81 रनों का लक्ष्य मिला.
और बंगलौर ने एक गेंद रहते ही चार विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
क्रिस गेल और विराट कोहली ने पारी की विस्फोटक शुरुआत की और दो ओवर में 41 रन बना डाले. क्रिस गेल ने सिर्फ़ 10 गेंदों पर 35 रन बना डाले.
गेल के आउट होने के बाद मैच में काफ़ी उतार चढ़ाव आया. लेकिन कप्तान विराट कोहली डटे रहे और छठे ओवर की पाँचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
विराट का विजयी शॉट वॉर्नर ने कैच कर लिया था, लेकिन उत्साह में वॉर्नर पीछे हटे और उनका पैर बाउंड्री से लग गया, जिसे छक्का दिया गया. कोहली ने 44 रन बनाए.
बारिश का असर
बारिश के कारण देर से शुरू हुए इस मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया था.

इमेज स्रोत, PTI
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 11 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बना डाले.
मोजेज हेनरीकेज़ ने 22 गेंदों पर पाँच चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रन बना डाले, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए.
वॉर्नर ने 32 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में पाँच चौके और एक छक्का मारा. शिखर धवन ने आठ और मॉर्गन ने 11 रन बनाए.
लेकिन बारिश ने फिर बाधा डाली और डकवर्थ लुइस नियम के तहत बंगलौर को छह ओवर में 81 रनों का लक्ष्य मिला.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













