कप्तान को बुखार केकेआर ना जाए हार?

कोलकाता और पंजाब के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स शनिवार को पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी. पर उसके लिए सबसे बड़ी चिंता की बात कप्तान गौतम गंभीर का बीमार होना है.

कोलकाता ने इस सीज़न के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से मात दी थी. दूसरे मुक़ाबले में उसे रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ख़राब फिल्डिंग का ख़ामियाज़ा

बैंगलौर के ख़िलाफ़ कोलकाता को ख़राब फ़िल्डिंग का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा, ख़ासकर क्रिस गेल का कैच छोडना और उन्हें रन आउट करने के मौक़े गंवाना उसके लिए काफ़ी महंगा साबित हुआ था.

केकेआर के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, pti

गेल ने इसका फ़ायदा उठाते हुए नाबाद 96 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की राह दिखाई.

कोलकाता लगभग एक सप्ताह बाद मैदान में उतरेगी, इसलिए उसके खिलाड़ी तो तरो-ताज़ा होंगे लेकिन उन्हे लय पकडने में समय लग सकता हैं.

गंभीर का फ़िट होना ज़रूरी

कप्तान गौतम गंभीर को पिछले दिनों बुखार था जबकि वह टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ हैं. उनका फ़िट होना टीम के लिए ज़रूरी हैं.

गंभीर ने बैंगलोर के ख़िलाफ़ 58 और मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 57 रन बनाए. उनका साथ देने के लिए रॉबिन उथप्पा हैं.

गौतम गंभीर, कोलकाता के कप्तान

इमेज स्रोत, AP

मध्य क्रम में मनीष पांडेय और युसुफ़ पठान भी तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इनके बाद साकिब-अल-हसन और आंद्रे रसेल हैं. साफ़ है कि कोलकाता की बल्लेबाज़ी में दम है.

गेंदबाज़ी में मोर्ने मोर्कल पिछले सीज़न में तुरूप का इक्का साबित हुए थे. वही स्पिन में सुनील नारायन की रहस्यमयी बॉलिंग अब पहले जैसी नहीं रहा.

मोर्केल की धार कुंद?

किंग्स इलेवन पंजाब

इमेज स्रोत, PTI

चकिंग का आरोप लगने के बाद आईपीएल में नारायन की वापसी से पहले जो गेंदबाज़ी परीक्षण हुआ उससे उनकी धार में थोड़ी कमी आई है.

पंजाब की टीम कब अच्छा खेले और कब खराब, यह कहना मुश्किल हैं.

डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवैल अभी छोटी-छोटी पारी ही खेल सके हैं. सहवाग अब तक अपना चिर-परिचित अंदाज़ नहीं दिखा पाए हैं.

वीरेंद्र सहवाग, कप्तान, किंग्स इलेवन पंजाब

इमेज स्रोत, AFP

कप्तान जॉर्ज बैली ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ नाबाद 61 रन बनाए जो जीत में सहायक साबित हुए.

गेंदबाज़ी में मिचेल जॉनसन दिल्ली के ख़िलाफ़ ना सिर्फ महंगे साबित हुए. उन्हे कोई विकेट भी नहीं मिला. स्पिन में सारा भार अक्षर पटेल पर हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>