किंग्स इलेवन पंजाब से जीत से खोला खाता

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

इमेज स्रोत, PTI

चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ही मैदान मोहाली में ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट हरिकेंस को 14 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मात दी.

पंजाब के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य था जो उसने 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल किया.

पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने नाबाद 34 और थिसारा परेरा ने भी नाबाद 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की राह दिखाई.

उनके अलावा तूफ़ानी बल्लेबाज़ ग्लैन मैक्सवेल ने भी चार चौके और दो छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 43 रन बनाए.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी की दावत पाकर होबार्ट हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन बनाए थे.

हरिकेंस के लिए ट्रेविस ब्रिट और जोनाथन वेल्स ने 28-28 रनों का योगदान दिया.

होबार्ट हरिकेंस

इमेज स्रोत, PTI

पंजाब के थिसारा परेरा ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड की नॉर्दन नाइट्स का सामना दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज़ से होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>