आईपीएल-8 में भारतीयों का डंका

विराट कोहली

इमेज स्रोत, PTI

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण में भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला है. हालाँकि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में चोटी पर हैं.

वार्नर ने 13 मैचों में 46.33 की औसत से 556 रन बनाए हैं. उन्होंने सात अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

डेविड वार्नर

इमेज स्रोत, PTI

वार्नर की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद चौथे नंबर पर है.

टॉप 10 में पाँच भारतीय

आजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, PTI

टॉप टेन बल्लेबाज़ों में आधे यानी पाँच बल्लेबाज़ भारत के हैं. ये हैं विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और शिखर धवन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 53.33 की औसत से 480 रन बनाए हैं, इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.

राजस्थान रॉयल्स के रहाणे ने 12 मैचों में चार अर्धशतकों के साथ 461 रन बनाए हैं. वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, mumbai Indians PR Team

दिल्ली डेयरडेविल्स के श्रेयस अय्यर ने दुनिया के तमाम बल्लेबाज़ों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. श्रेयांस ने 13 मैचों में चार अर्धशतकों के साथ 419 रन बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में आठवें स्थान पर हैं. रोहित ने 13 मैचों में 406 रन बनाए हैं और उनके खाते में अब तक दो अर्धशतक हैं.

धवन और वार्नर

इमेज स्रोत, PTI

दसवें स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे धवन ने 13 मैचों में 352 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>