आईपीएल-8: पंजाब ने बंगलोर को हराया

इमेज स्रोत, pti
मोहाली में खेले गए आईपीएल-8 के एक मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को 22 रन से हरा दिया.
बारिश की वजह से बाधित 10-10 ओवर के इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. जवाब में बंगलोर की टीम दस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी.
मैच 10-10 ओवर का होने के कारण पंजाब के दोनों शुरुआती बल्लेबाजों रिद्धिमान साहा और मनन वोहरा ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए. साहा ने सबसे ज़्यादा 12 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
विकेट
बंगलोर की तरफ से पटेल और चहल ने दो-दो विकेट लिए.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स की ओर से गेल और कोहली ने तेज़ शुरुआत की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए. कोहली ने 19 और गेल ने 17 रन बनाए. तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में बंगलोर के विकेट जल्दी जल्दी गिरते गए और आखिरकार दस ओवर में टीम सिर्फ 84 रन ही बना सकी.

इमेज स्रोत, AFP
इस जीत के साथ पंजाब की टीम अब तक कुल तीन मैच जीत गई है जबकि उसे 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में वो सबसे नीचे है.
वहीं बंगलोर की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. उसने अभी तक छह मैचों में जीत हासिल की है जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













