कोलकाता की पंजाब पर रोमांचक जीत

इमेज स्रोत, pti

कोलकाता नाईट राइडर्स ने शनिवार को हुए आईपीएल मैच में पंजाब इलेवन को एक विकेट से हरा दिया है.

टॉस पंजाब इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

ग्लेन मैक्सवेल के 43 रनों की मदद से पंजाब ने कुल 183 रनों का स्कोर खड़ा किया.

मुरली वजय (28) और मनन मोहरा (39) ने ठीक ठाक शुरुआत दिलाई. इसे आगे बढ़ाया ऋधीमान साहा (33) और मैक्सवेल ने.

आख़िर के ओवरों में डेविड वार्नर ने भी अहम योगदान देते हुए 11 गेंदों में 27 रन बनाए और नाबाद रहे.

पूरी टीम ने 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया.

मैच का रुख़ पलटा

इमेज स्रोत, BCCI

कोलकाता की शुरुआत उतनी दमदार नहीं रही. सलामी जोड़ी रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने केवल 17 और 24 रनों का योगदान दिया.

मनीष पांडे (22) और सूर्यकुमार यादव (9) के स्कोर के साथ कुछ ख़ास नहीं जोड़ पाए.

कोलकाता की स्थिति एक समय नाज़ुक नज़र आ रही थी जब 12 की दर से रन रेट की दरकार थी. और टीम को आख़िरी आठ ओवरों में 98 रन बनाने थे.

रसल और युसुफ़ पठान ने पांचवे विकेट की साझेदारी में 25 गेंदों में 53 रन खड़े किए और मैच का रुख़ पलट दिया.

रसल ने पांच चौके और चार छक्के की सहायता से 51 रन जोड़े.

हालांकि विकटों का गिरना जारी रहा और आखिरी ओवर में मैच रोमांचक दौर में पहुँच गया था.

आख़िरी ओवर में आठ रनों की ज़रूरत थी जो एक गेंद रहते कोलकाता ने हासिल कर लिया. पियूश चावला ने आख़िर में 11 गेदों मेंं 18 रन बनाए.

इस जीत के साथ कोलकाता ने तीन मैच लगातार जीत लिए हैं.

टीम की तरफ़ से गुरकिरत सिंह को दो और अनुरीत सिंह को भी दो विकेट मिले.

कोलकाता की तरफ़ से सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे सुनील नारायण जिन्होंने चार विकेट झटके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>