मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया

इमेज स्रोत, AFP
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई में खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 39 रनों और पवन सिंह नेगी के 17 गेंदों पर 36 रनों की बदौलत चेन्नई ने 158 रन बनाए.
एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर यह स्कोर सम्मानजनक लग रहा था.
लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने 45 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रन बनाए.
इस सीज़न में अपने मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स की ये पहली हार है.
मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत करते हुए पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बनाए और 10 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 84 रन था.
लेकिन तभी पार्थिव पटेल स्लॉग स्वीप खेलते हुए कैच दे बैठे और दो गेंद बाद ही उनके जोड़ीदार लेंडिल सिमोंस भी आउट हो गए.

इमेज स्रोत, Getty
इसके तुरंत बाद ड्वेन ब्रावो ने शानदार फ़ील्डिंग करते हुए कीरोन पोलार्ड को रन आउट कर दिया और दो रनों के भीतर ही मुंबई ईंडियंस को तीन झटके लग गए.
लगातार विकेट गिरने से बल्लेबाज़ दवाब में आ गए और रन गति धीमी हो गए.
जीतने के लिए अंतिम 17 गेंदों में मुंबई इंडियंस को 34 रन बनाने थे.
हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 21 रन ठोक दिए और इस तरह चार गेंदें शेष रहते मुंबई इंडियंस ने 19.2 ओवरों में 159 रन बना लिए.
अंबाती रायडु ने विजयी रन बनाया और वे 19 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
मैन ऑफ़ द मैच हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने इस मैच में तीन कैच भी लपके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












