हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया

हैदराबाद सनराइजर्स

इमेज स्रोत, PTI

आपीएल-8 के रायपुर में खेले गए पैंतालीसवें मुक़ाबले में हैदराबाद सनराइजर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह रनों से हरा दिया है.

हैदराबाद के 163 रनों के जवाब में दिल्ली चार विकेट के नुक़सान पर 157 रन ही बना सकी.

दिल्ली की ओर से केदार जाधव ने 63 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

पहली पारी में हैदराबाद की ओर से हेनरिक्स ने 46 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने पाँच छक्के लगाए.

दिल्ली के अनुभवी गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान ने हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन को चौथे ही ओवर में आउट कर शुरुआती झटका दिया.

इसके अगले ही ओवर में कप्तान डेविड वार्नर भी नाथन कुल्टर की गेंद पर आउट हो गए.

हैदराबाद सनराइजर्स

इमेज स्रोत, PTI

लेकिन इसके बाद मोएसिस हेनरिक्स ने इयान मोर्गन (22) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की.

हैदराबाद के एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन हेनरिक्स टिके रहे और अंतिम दो ओवरों में उन्होंने 32 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम 163 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच गई.

जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद ख़राब रही और एसएस अय्यर बिना खाता खोले भुवनेश्वर को उन्हीं की गेंद पर कैंच थमा बैठे.

ओपनर डी कॉक ने 31 गेंदों में पचास रन की तेज़ पारी खेली लेकिन वो भी नवें ओवर में केवी शर्मा की गेंद पर स्टंप हो गए.

युवराज सिंह मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए और दिल्ली का स्कोर दस ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर 65 हो गया.

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, युवराज सिंह एक और बार बुरी तरह नाकाम रहे.

तीसरे नंबर पर आए जेपी डुमिनी भी सिर्फ़ 12 रन ही बना सके.

केदार जाधव ने 34 गेंदों में 63 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली हैदराबाद के 163 के स्कोर को नहीं लांघ सकी.

एसएस तिवारी 25 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.

हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में सिर्फ़ बीस रन देकर एक विकेट लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>