किंग्स को चमकने से रोक पाएंगे सनराइजर्स?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में शनिवार को दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई के सुपर किंग्स, हैदराबाद के सनराइजर्स का सामना करेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अभी भी अंकतालिका में पहले स्थान पर है.
चेन्नई को अपने पिछले मैच में तब बड़ा धक्का लगा जब उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने केवल एक गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया.
चेन्नई इससे पहले कोलकाता के ख़िलाफ़़ 134 रन जैसे छोटे स्कोर का भी बचाव करने में क़ामयाब रही और 2 रन से जीत हासिल की थी.
गेंदबाज़ों के दम पर

इमेज स्रोत, PTI
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का काम अब तक उनके गेंदबाज ही आसान करते रहे हैं.
धोनी हैदराबाद के ख़िलाफ़़ 53, पंजाब के ख़िलाफ़़ नाबाद 41 और राजस्थान के ख़िलाफ़़ नाबाद 31 रन बना चुके हैं.
धोनी के धुरंधरों में रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रैवो जैसे आलराउंडर हैं, तो ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना और फफ-डू-प्लेसी भी बल्लेबाज़ी में कम नहीं हैं.
दूसरी तरफ़, सनराइजर्स हैदराबाद ने सात में से अभी तक केवल तीन मैच ही जीते हैं, चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले, हैदराबाद को इसी सीज़न में चेन्नई से 45 रनों से हार मिल चुकी है.
तब चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी थी.
वॉर्नर और धवन

इमेज स्रोत, PTI
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर अभी तक पंजाब के ख़िलाफ़़ 58, कोलकाता के ख़िलाफ़़ 91, बैंगलौर के ख़िलाफ़ 57 और चेन्नई के ख़िलाफ़ 53 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं.
उनके जोड़ीदार शिखर धवन मुंबई के ख़िलाफ़़ 42, कोलकाता के ख़िलाफ़ 54 और बैंगलोर के ख़िलाफ़़ नाबाद 50 रनों की पारी खेल चुके हैं.
हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज़ नमन ओझा इस बार थोड़े फीके हैं और उनका बल्ला ख़ामोश है.
हनुमा विहारी ने अभी तक दो मुक़ाबले खेले हैं, लेकिन बड़ा स्कोर नही बना सके हैं. यही हाल रवि बोपारा का भी है.

इमेज स्रोत, PTI
ऐसे में हैदराबाद की जीत की ज़िम्मेदारी ले-देकर डेविड वॉर्नर और शिखर धवन पर ही है.
गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार अभी तक सात मैच में 9, ट्रैंट बोल्ट 5 मैचों में 8 और प्रवीण कुमार 6 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं.
आंकड़ों में अभी तक खेले गए 5 मुक़ाबलों में चेन्नई ने चार और हैदराबाद ने केवल एक ही मैच जीता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते है.)</bold>













