केकेआर का जलवा बरकरार

इमेज स्रोत, PTI

आईपीएल के चैम्पियन कोलकाता नाइट राईडर्स ने दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया.

कोलकाता नाइट राईड्स की ओर से रॉबिन उथप्पा ने सधी हुई लेकिन तेज़ बल्लेबाज़ी की और 58 गेंदों में 80 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने केवल 32 गेंदों में 59 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने आज अपनी टीम को बेहद निराश किया.

उथप्पा और रसेल ने ब्रेवो के दो ओवरों में 27 रन जबकि जडेजा के दो ओवरों में 25 रन ठोक डाले. 9.1 ओवर में 57 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने पिच पकड़ कर खेला.

पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 165 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से ब्रैड हॉग ने 29 रन देकर चार विकेट लिए जब कि आंद्रे रसेल को दो विकेट मिले. सुपर किंग्स के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने 32, एफ़ प्लेसिस ने 20, डी ब्रावो ने 30, रवींद्र जडेजा और पवन नेगी ने 27 -27 रन बनाए.

मैकुलम ने अपनी 12 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

इमेज स्रोत,

डी स्मिथ और सुरेश रैना बिना एक भी रन बनाए आउट हो गए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक ही रन बना पाए.

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे नेगी ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा ने 30 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का तथा ब्रेवो ने 32 गेंदों पर चार चौके लगाए. पिछले मैच में सुपर किंग्स चेन्नई में नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा पाने में सफल रहा था.

इस मैच के लिए नाइट राइडर्स ने कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन सुपर किंग्स ने पवन नेगी और रोनित मोरे को मौका दिया, जो अपना पहला आईपीएल मैच खेले.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)