कोलकाता और बैंगलोर में बराबर की टक्कर

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में शनिवार को दो मुक़ाबले खेले जाएंगे.
पहले मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से और दूसरे मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब अपने कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल की दमदार बल्लेबाज़ी और मिचेल स्टार्क की धारधार तेज़ गेंदबाज़ी के दम पर पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने में क़ामयाब रही है.
बैंगलोर को हालांकि तब बेहद निराशा हाथ लगी जब राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
जबकि उसके बल्लेबाज़ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रनों जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर चुके थे.
गेंदबाज़ों को मिली नई दिशा

इमेज स्रोत, PTI
विराट कोहली और क्रिस गेल भले ही उस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके, लेकिन एबी डिविलियर्स और सरफ़राज़ खान ने राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली.
डिविलियर्स ने 57 और सरफ़राज़ ख़ान ने नाबाद 45 रन बनाए. इससे पहले विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 51, राजस्थान के ख़िलाफ़ नाबाद 62 और दिल्ली के ख़िलाफ़ भी नाबाद 35 रन बनाए.
क्रिस गेल भी दिल्ली के ख़िलाफ़ नाबाद 62 और इससे पहले कोलकाता के ख़िलाफ़ 96 रनों की बड़ी पारी खेल चुके हैं.
गेल भले ही हर मैच में न चलें, लेकिन जब वह चलते हैं तो टीम की जीत तय कर देते हैं. मिचेल स्टार्क अभी तक चार मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
स्टार्क के शामिल होने से दूसरे तेज़ गेंदबाज़ वरुण एरोन और हर्षल पटेल को भी नई दिशा मिल गई है.
वैसे बैंगलोर की टीम अभी तक 7 में से तीन मैच जीती है और तीन हारी है, जबकि एक मैच बारिश से रद्द हुआ.
गंभीर पर निर्भर केकेआर

इमेज स्रोत, AFP
कोलकाता नाइटराइडर्स ने बीते गुरुवार को अपने ही मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को एक गेंद शेष रहते 7 विकेट से बड़ी मात दी.
इसके साथ ही उसने चेन्नई से केवल 2 रन से मिली हार का हिसाब-कित़ाब भी चुका दिया.
लेकिन बैंगलोर इससे पहले कोलकाता को इसी सीज़न में तीन विकेट से हरा चुकी है.
गौतम गंभीर वैसे तो फॉर्म में हैं और वह तीन अर्धशतक भी बना चुके हैं, लेकिन टीम बुरी तरह उन पर निर्भर है.

इमेज स्रोत, PTI
रोबिन उथप्पा ने पहली बार जमकर बल्लेबाज़ी करते हुए चैन्नई के ख़िलाफ़ नाबाद 80 रन बनाए.
गेंदबाज़ी में सुनील नारायन की जगह टीम में आए गेंदबाज़ ब्रैड हॉग ने तो कमाल ही कर दिया और चेन्नई के 4 विकेट झटके.
आंद्रे रसेल और पियूष चावला भी कसी हुई गेंदबाज़ी कर रहे हैं. रसेल तो बल्लेबाज़ी में भी दमदार हैं.
आंकड़ों में दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने हुई हैं. कोलकाता 8 बार और बैंगलोर 7 बार जीती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते है.)</bold>













