भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अब तक कौन रहा भारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

क्रिकेट की दुनिया में विश्व कप की शुुरुआत साल 1975 से हुई और भारत और ऑस्ट्रेलिया तब से इसका हिस्सा रहे हैं.

अब यह बात अलग है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले विश्व कप में आमने-सामने नहीं हुए थे.

भारत, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

तब इंग्लैंड में आयोजित उस विश्व कप में भारत इंग्लैंड से 202 और न्यूज़ीलैंड से चार विकेट से हारा जबकि उसने पूर्वी अफ्रीका को 10 विकेट से हराया. भारत उस विश्व कप में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गया.

पढ़ें विस्तार से

भारत, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप

इमेज स्रोत, AFP

इंग्लैंड में ही 1979 में खेले गए दूसरे विश्व कप में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया दूर ही रहे.

भारत इस विश्व कप में भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हुआ. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी पहले ही दौर में बाहर हुआ.

1983 में इंग्लैंड में आयोजित तीसरे विश्व कप में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया एक ही पूल बी में होने से दो बार आमने-सामने हुए.

लीग चरण में भारत पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 162 रन से हारा लेकिन अगले मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से हराकर हिसाब चुकाया.

विजेता भारत

कपिल देव, विश्व कप, 1983

इमेज स्रोत, Getty Allsport

1983 में भारत न सिर्फ फाइनल में पहुंचा बल्कि दो बार की पिछली चैम्पियन वेस्टइंडीज़ को 43 रन से हराकर विजेता भी बना. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम शुुरुआती दौर में ही बाहर हो गई.

1987 में हुए विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर एक ही ग्रुप-ए में शामिल हुए. पहली बार विश्व कप का आयोजन एशिया में हुआ.

भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका इसके सह-मेज़बान थे. पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया भारत से बेहद रोमांचक मैच में केवल एक रन से जीता.

जब ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

भारत, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप

इमेज स्रोत, AP

दूसरे लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराया. भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचे.

भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया.

साल 1992 में हुए विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया शुुरुआती दौर में ही बाहर हुए. लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लीग मैच में केवल एक रन से हराया.

चैम्पियन श्रीलंका

श्रीलंका, क्रिकेट

इमेज स्रोत, AP

एक बार फिर भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इस विश्व कप का आयोजन किया था. साल 1996 में हुए विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में थे.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रन से हराया. यह वही विश्व कप था जहां भारत ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया.

भारत सेमीफाइनल में श्रीलंका से और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में श्रीलंका से हारा. श्रीलंका तब पहली बार चैम्पियन बना था.

1999 का विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट

इमेज स्रोत,

इस बार विश्व कप का मेज़बान इंग्लैंड था.

साल 1999 में में हुए इस विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया.

यहां भारत सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया से 77 रन से हारा. साल 2003 के विश्व कप में तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में 125 रन से करारी मात दी.

यह विश्व कप पहली बार दक्षिण अफ्रीका में हुआ. साल 2007 में वेस्टइंडीज़ में हुए विश्व कप में भारत पहले ही दौर में हारकर बाहर हुआ. तब भारत को बांग्लादेश ने पांच विकेट से और श्रीलंका ने 69 रन से हराया.

सिडनी में

भारत, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप

इमेज स्रोत, BBC World Service

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को डकवर्थ-लूइस नियम के आधार पर 53 रन से हराकर लगातार तीसरी बार और कुल मिलाकर चौथी बार ख़िताब अपने नाम किया.

साल 2011 का पिछला विश्व कप भारत ने अपने नाम किया. भारत ने तब क्वार्टर फाइनल में ही ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर बाहर कर दिया था.

यह विश्व कप भारत-बांग्लादेश और श्रीलंका की सह-मेज़बानी में हुआ. अब देखना है कि सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सेमीफाइनल में बाज़ी मारता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>