हॉकी: 'कैबरे' करने वाले पाक खिलाड़ी निलंबित

इमेज स्रोत, Getty
शनिवार को हॉकी चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल मैच में अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी फ़ेडरेशन ने तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है.

इमेज स्रोत, AP
एफ़आईएच ने पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों को रविवार रात जर्मनी के साथ होने वाले फ़ाइनल मैच में खेलने से प्रतिबंध लगा दिया है.
पाकिस्तान ने सेमीफ़ाइनल मैच के दौरान कांटे की टक्कर में भारत को 4-3 हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था.

इमेज स्रोत, Getty
जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अपने कपड़े उतार कर जश्न मनाया. उन पर आरोप है कि कुछ खिलाड़ियों ने अभद्र व्यवहार किए.
प्रतिबंधित खिलाड़ियों में मोहम्मद तौसीक़ और अमजद अली हैं, जबकि शफ़क़त रसूल को उनके व्यवहार के बारे में चेतावनी दी गई है.

इमेज स्रोत, EPA
इस बीच पाकिस्तानी टीम के गोलकीपर इमरान बट ने कहा है कि टीम इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ मैच होने से पहले टूर्नामेंट निदेशक के सामने अपील करेगी.
इससे पहले टूर्नामेंट निदेशक वियर्ट डोयर ने कहा था कि उन्होंने मामले की जांच की थी और ऐसा लगा कि कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान हॉकी अध्यक्ष क़ासिम ज़िया ने कहा, "पाकिस्तानी कोच ने इस मामले को लेकर माफ़ी मांग ली है. जहां तक मेरा मानना है खिलाड़ी जश्न मना रहे थे."

इमेज स्रोत, EPA
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी कोच शहनाज़ शेख़ ने एफ़आईएच से माफ़ी मांग ली थी जिसे फ़ेडरेशन ने स्वीकार कर लिया था और उसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












