हॉकीः चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बढ़ेगा रोमांच

इमेज स्रोत, Hockey India

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

ओडिशा के भुवनेश्वर में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी चैंपियनशिप में मेज़बान भारत ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा.

भारत ने दुनिया की तीसरे नम्बर की टीम नीदरलैंडस को मंगलवार को खेले गए मुक़ाबले में 3-2 से मात दी.

इससे पहले भारत की शुरुआत इस चैंपियनशिप में अच्छी नहीं रही.

भारत पहले मैच में जर्मनी से 1-0 से हारा. इसके बाद भारत का दूसरा मुक़ाबला अर्जेंटीना से हुआ. अर्जेंटीना ने भारत को 4-2 से मात दी.

लय में टीम इंडिया

इमेज स्रोत, Hockey India

लगातार दो हार का सामना करने के बाद नीदरलैंडस के ख़िलाफ सरदार सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम एक अलग अंदाज़ में मैदान में उतरी. भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया.

भारत ने खेल के 33वें मिनट में एस सुनील के फील्ड गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई. नीदरलैंडस ने इस बढ़त को केवल तीन मिनट बाद समाप्त करते हुए बराबरी का गोल दाग दिया.

इसके बाद भारतीय टीम ने खेल के 47वें और 49वें मिनट में गोल कर 3-1 की बढ़त बनाई. दूसरा गोल मनप्रीत सिंह किया.

तीसरा गोल रूपिंदर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से किया. अब तक भारतीय टीम अपनी लय में आ चुकी थी.

नहीं की ग़लती

इंडिया के हॉकी कप्तान सरदार सिंह

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

मैच समाप्त होने से केवल दो मिनट पहले नीदरलैंडस को 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस वान डेर वीर्डेन मिंक ने गोल में बदलने में कोई ग़लती नहीं की.

अंतिम क्षणों को भारत ने सावधानी से बिताया.

इस जीत के साथ ही भारत अपने पूल बी में तीसरे स्थान पर आ गया. भारत के हाथो 3-2 से हार के बावजूद नीदरलैंडस इस पूल में 6 अंको के साथ पहले स्थान पर रहा.

मंगलवार को ही खेले गए अन्य मुक़ाबलों में पूल बी में ही अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से हराया. वही पूल ए में खेले गए मुक़ाबलों में इंग्लैंड को बेल्जियम ने 1-1 से बराबरी पर रोका.

इसी पूल के दूसरे मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया.

क्वार्टर फ़ाइनल की होड़

इमेज स्रोत, Hockey India

अब गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे. अब जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

क्वार्टर फ़ाइनल में भारत का सामना बेल्जियम से और नीदरलैंडस का सामना पाकिस्तान से होगा.

अन्य क्वार्टर फाइनल मुक़ाबलों में इंग्लैंड का सामना जर्मनी से और अर्जेंटीना का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

अब देखना है कि पहली जीत भारतीय टीम में कितना जोश पैदा करती हैं और भारत अगले मैच में कैसा प्रदर्शन करता हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>