चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी: भारत फिर हारा

इमेज स्रोत, Hockey India
भुवनेश्वर में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी चैंपियनशिप में रविवार को मेजबान भारत को पूल बी में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. भारत को अर्जेंटीना ने 4-2 से मात दी.
भारत ने इस मुक़ाबले में दो बार बढ़त बनाई लेकिन अर्जेंटीना ने दमदार खेल दिखाया. अर्जेंटीना ने ना सिर्फ दोनो बार बराबरी की बल्कि भारत को हार का स्वाद भी चखाया.
मैच का पहला गोल भारत के लिए खेल के 30वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने किया. इससे पहले कि भारतीय टीम सांस ले पाती, अर्जेंटीना ने काउंटर अटैक करते हुए भारत पर बराबरी का गोल कर दिया. कुछ ऐसा ही खेल के 37वें मिनट में हुआ.
भारत के गुरजिंदर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया लेकिन अगले ही पल अर्जेंटीना ने गोल दाग दिया. 2-2 से बराबरी के बाद अर्जेंटीना ने खेल के 49वें और 59वें मिनट में भी गोल कर आखिरकार भारत को 4-2 से हराया.

इमेज स्रोत, Hockey India
इससे पहले भारत को जर्मनी ने भी 1-0 से हराया था.
रविवार को खेले गए अन्य मुक़ाबलों में नीदरलैंडस ने जर्मनी को 4-1 से हराया.
वही पूल ए में बेल्जियम ने पिछले पांच बार के चैंपियन ऑसट्रेलिया को 4-4 से बराबरी पर रोका तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8-2 से हराया.
<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic>












