हॉकीः भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर

इमेज स्रोत, Getty
हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल के रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 4-3 से हराकर भारत को फ़ाइनल में पहुंचने से रोक दिया.
इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में अब भारत की चुनाौती समाप्त हो गई है और पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुंच गया.
यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जा रहा था. मैच के 58वें मिनट में क़ादिर ने आख़िरी गोल किया.
इससे पहले 52वें मिनट में खेल के अंतिम दौर में भारत की ओर से निकिन ने गोल दागकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था.
इस टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई.
मैच के अंतिम क्वार्टर में पाकिस्तान की ओर से इरफ़ान ने 50वें मिनट में गोल दागकर भारत पर पाकिस्तान को 3-2 से बढ़त बनाई.
कांटे की टक्कर

इमेज स्रोत, EPA
तीसरे क्वार्टर के ख़त्म होने तक 42वें मिनट में भारत की ओर से धर्मवीर ने एक गोल दागकर भारत-पाक के बीच स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया था.
थर्ड क्वार्टर में एक और गोल दाग़कर भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली थी.
इससे पहले भारत की 1-0 से बढ़त को रोकते हुए दूसरे हॉफ़ के 28वें मिनट में पाकिस्तान ने एक गोल दाग़कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया था.
लेकिन सेकेंड हॉफ़ में पाकिस्तान को एक पेनाल्टी कॉर्नर का मौक़ा मिला, जिसे क़ादिर ने गोल में तब्दील कर दिया.

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA
इस मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर 11वें मिनट में भारत को मिला था और गुरजिंदर ने इसे गोल में तब्दील कर दिया था.
मैच के पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पाकिस्तान को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए.
पहले हॉफ़ का खेल 1-0 से भारत के पक्ष में रहा.
इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन उसने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












