सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

हॉकी भारत टीम

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

भुवनेश्वर में खेली जा रही पुरूष चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे.

पहले सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना पिछली पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा.

दूसरे सेमीफाइनल में मेज़बान भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.

हॉकी की यह दो एशियाई धुरंधर टीमें इससे पहले इसी साल इंचियोन एशियाई खेलों के फ़ाइनल में भी भिड़ चुकी हैं.

तब भारत ने टाईब्रेकर में पाकिस्तान को हराकर 16 साल बाद एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था.

ख़राब शुरुआत

हॉकी भारत टीम

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

इस बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत ने शुरुआत बेहद ख़राब की. पूल बी में पहले तो वह अंतिम क्षणों में खाए गए गोल के कारण जर्मनी से 1-0 हारा. उसके बाद भारत अर्जेंटीना से 4-2 से हारा.

आख़िरकार लीग चरण के अंतिम मैच में भारत ने नीदरलैंडस को 3-2 से मात दी. लेकिन भारत का असली रंग दिखा क्वॉर्टर फ़ाइनल में जहां उसने बेल्जियम को 4-2 से हराया.

दूसरी तरफ़ पूल ए में पाकिस्तान का भी यही हाल रहा.

पाकिस्तान अपने पहले मैच में बेल्जियम से 2-1 से और उसके बाद इंग्लैंड से 8-2 से हारा. अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से भी 3-0 से हारा.

हॉकी भारत टीम

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

इसके बावजूद इस टूर्नामेंट के प्रारूप की वजह से सभी टीमों को क्वॉर्टर फ़ाइनल मैच खेलने का अवसर मिला. क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान ने नीदरलैंडस को 4-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

'डिफ़ेंस कमज़ोर'

भारत के पूर्व कप्तान अशोक कुमार का मानना है कि सेमीफ़ाइनल में पलड़ा भारत का भारी है. वैसे भारत को मेज़बान होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने का अवसर मिला था.

अशोक कुमार को भारत का डिफ़ेंस कमज़ोर नज़र आता हैं. इसके बावजूद उनका यह भी मानना है कि जो टीम कमज़ोरियों से पार पाकर जीत हासिल करती हैं उसका असर टीम का मनोबल बढ़ाता है.

अशोक कुमार के अनुसार पाकिस्तान का खेल उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. पिछले मैच को छोड़कर उन्होंने निराश ही किया.

पाकिस्तान टीम

इमेज स्रोत, EPA

दूसरी टीमों के खेल से हैरान अशोक कुमार को अब यह लगने लगा है कि हॉकी में भी अब क्रिकेट की तरह कुछ भी कहना मुश्किल होता जा रहा है.

वैसे भारत और पाकिस्तान साल 2012 में भी चैंपियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक के मुक़ाबले में आमने-सामने हुए थे जहां पाकिस्तान ने भारत को 3-2 से हराया था.

अगर भारत पाकिस्तान को हरा पाया तो वो पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दाख़िल होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>